www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के बस स्टैंड पर भाजपा प्रत्याशी उपेन यादव व थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार यादव ने श्याम परिवार मनोहरपुर के तत्वाधान में ले जाने वाली निशान पदयात्रा का पोस्टर का विमोचन किया गया।
जानकारी देते हुए व्यापार मंडल पूर्व अध्यक्ष डीके सोनी ने बताया की श्रीश्याम परिवार मनोहरपुर से दिनांक 17 मार्च को वामन देव मंदिर से भव्य आरती के साथ प्रातः 10 बजे धूमधाम से बैंड बाजा के साथ विशाल निशान पदयात्रा रवाना होगी जो की खाटू श्याम की झांकी के साथ नगर की परिक्रमा करते हुए 20 मार्च को पहुंचेगी। और बताया कि श्रीश्याम परिवार के तत्वाधान में विशाल निशान पदयात्रा में महिलाएं भी भाग लेगी। वहीं पदयात्रा में भोजन आवासीय बिस्तर व आने जाने की व्यवस्था मंडल द्वारा की जाएगी और यात्रा में चमड़े से बने हुए जूते चप्पल व बेल्ट निषेध है।
इस अवसर पर व्यापार मंडल पूर्व अध्यक्ष डीके सोनी, सुनील संघी, राकेश सुराका, पियूष हलवाई, ऋतिक बंधाला, राहुल मीणा एवं समस्त श्याम परिवार उपस्थित रहे।