www.daylife.page
निवाई। दत्तवास थाना क्षेत्र में होली धुलण्डी पर्व शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के उपरांत दत्तवास पुलिस के जवानो ने हर्षोल्लास के साथ होली खेली दत्तवास थानाधिकारी हेमन्त जनागल सहित संपूर्ण स्टाफ होली के रंग में डूबा। होली की शुरुआत थाना परिसर से एक दूसरे को रंगने से शुरू हुई उसके बाद पुलिस के जवान राजस्थानी गानों पर नाचते हुए एक दूसरे को रंगते हुए होली पर्व का जमकर आनन्द उठाया।
पुलिस उपाधीक्षक सीओ निवाई मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि किसी भी त्यौहार को शांतिपूर्वक संपन्न करवाना पुलिस की पहल होती है। निवाई सीओ क्षेत्र में होली पर्व शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के उपरांत अगले दिन पुलिस के जवान होली पर्व का आनंद उठाते हैं। टोंक पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक संजीव नैन के साथ जिले के सीओ, थानाधिकारी ने टाइगर नैन को रंग गुलाल लगाकर गले लगे और होली की शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व सोमवार को क्षेत्र में होली पर हर्षोल्लास से मनाया गया । होली पर्व पर क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना नहीं घटी क्षेत्र में अमन शांति का माहौल रहा।
दत्तवास थानाधिकारी हेमन्त जनागल ने बताया कि किसी भी त्यौहार को शांतिपूर्वक संपन्न करवाना पुलिस की पहल होती है। इसलिए क्षेत्र में होली पर्व शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के उपरांत अगले दिन पुलिस के जवान होली पर्व का आनंद उठाते हैं ।दत्तवास पुलिस थाना के जवानों ने रंग गुलाल उड़ा कर होली पर्व का खूब उठाया आनन्द राजस्थानी गानों पर जमकर मस्ती करते नजर आए।