महिला सत्संग मण्डल की ओर से होली मिलन समारोह व फागोत्सव




www.daylife.page 

जयपुर। विवेकानन्द मार्ग, निवारू रोड़ में महिला सत्संग मण्डल की ओर से हर्षोल्लास के साथ होली मिलन समारोह एवं फागोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम संयोजिका शांति शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर तन्मय शर्मा, प्रिन्स बासोतिया, हर्ष शर्मा, दीक्षा शर्मा, अपूर्वा शर्मा आदि कलाकारों ने फाल्गुनी भजनों की अपने-अपने अंदाज में प्रस्तुतियां दी। जिनमें बृज में होली से रसिया........, मेरी चुनर पर रंग डार गयो ................ आदि पर उपस्थित भजन प्रेमियों ने जमकर फूलो की होली खेली। 

इस अवसर पर तारा बागड़ा, सुधीर भल्ला, ज्योति त्रिपाठी, राधा शर्मा, राजकुमारी शर्मा, सन्तोष शर्मा, इन्दु वर्मा, गायत्री, नीतू आदि उपस्थित थे। महिला सत्संग मण्डल द्वारा नियमित रूप से सत्संग एवं धार्मिक आयोजन किये जाते है।