महाराजा अग्रसेन स्कूल में बच्चों को ऊनी टोपे व मिठाई वितरित

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। श्री अग्रसेन शिक्षण समिति जयपुर द्वारा महाराजा अग्रसेन पब्लिक सेकेंडरी स्कूल शास्त्री नगर में समिति के संस्थापक सदस्यों द्वारा बच्चों को ऊनी टोपे व मिठाइयों का वितरण किया। यह समारोह इस उद्देश्य से किया गया कि बच्चे सर्वप्रथम अपनी सेहत का ध्यान रखना सीखें, अगर उनकी सेहत अच्छी होगी तो ही वे स्वस्थ तन और स्वस्थ मस्तिष्क से अपने देश का गौरव आगे बढ़ा सकेंगे। स्वतंत्र कुमार मित्तल ने उपस्थित सभी शिक्षकों को सहयोग के लिए साधुवाद कहा सचिव कांता गुप्ता ने ऐसे कार्यक्रमों को करते रहने के लिए समस्त सदस्यों से सहयोग का आह्वान किया।