खाद्य व्यापारियों के लिये आयोजित किया फोस्टेक प्रशिक्षण शिविर
अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे विषेष अभियान ’’शुद्व आहार, मिलावट पर वार’’ के तहत आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण जयपुर इकबाल खाॅन के निर्देषानुसार जिले के निवाई उपखण्ड में गुरूवार को महावीर जनोपयोगी भवन निवाई में राज्य सरकार की 100 दिवसीय गांरटी योजना के अन्तर्गत फूड सैफ्टी स्टैण्डर्ड विभाग दिल्ली और खाद्य सुरक्षा व औषधि नियत्रंण विभाग टोंक के संयुक्त तत्वाधान में खाद्य व्यापारियों का प्रषिक्षण षिविर आयोजित किया गया। 

षिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एस.एस. अग्रवाल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर व सुरेषकुमार शर्मा एवं राज्य सरकार द्वारा गठित संस्थानओं के प्रतिनिधी जहाॅगीर नें खाद्य सुरक्षा व मानक अधिनियम के अन्तर्गत निहित प्रावधानों अनुसार खाद्य व्यापारियों को फोस्टेक प्रषिक्षण देकर खाद्य व्यापार के बारे में जानकारी देकर खाद्य व्यापारियों को प्रषिक्षित किया।