स्वामी नारायण अक्षरधाम मंदिर में धूमधाम से मनाई फूलों की होली


www.daylife.page 

जयपुर। फागोत्सव के प्रथम दिवस पर वैशाली नगर स्थित श्री स्वामिनारायण अक्षरधाम मंदिर में फूलों की होली धूम-धाम से मनाई गई। 

इस अवसर पर मंदिर में ठाकुरजी का विशेष श्रृंगार किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था के संगीतज्ञ संत पूज्य योगीप्रेम स्वामी ने श्याम पिया मोरी रंग दे चुनरिया...., होली आई रे....जैसे कीर्तनों का लाभ दिया। इस दौरान गुजरात से पधारे संत पूज्य अपूर्वमुनि स्वामी ने अपने अपने वक्तव्य के माध्यम से होली का मर्म समझाया। 

इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ संत पूज्य विवेकसागर स्वामी भी उपस्थित रहे। उन्होंने अपने आशीर्वचनों में होली खेलने की सच्ची रीति समझाते हुए बताया कि हमें हमारे जीवन में भगवान एवं संत का रंग लगे वही सच्ची होली है, और इसी में होली कि सार्थकता है। 

अंत में संतों एवं हरिभक्तों ने एक दूसरे पर पुष्प डाल कर होली का लाभ लिया। इस उत्सव में हजारों कि संख्या में भक्तों ने उत्सव का लाभ लिया।