हैरिटेज निगम की एचडीएफसी बैंक के विरूद्ध हुई कड़ी कार्रवाई

एडवरटाईजिंग के लगभग 88 लाख रूपये थे बकाया

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज आयुक्त अभिषेक सुराणा के निर्देश पर एवं राजस्व अधिकारी पवन शर्मा के नेतृत्व में एचडीएफसी बैंक, रामनगर ब्रांच एवं एटीएम शाखा पर बैंक द्वारा एडवरटाईजिंग फीस जमा नहीं कराने पर राजस्व शाखा ने कड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। 

आयुक्त अभिषेक सुराणा ने बताया कि एचडीएफसी बैंक की लगभग 88 लाख रूपये की राशि बकाया थी। जिसका भुगतान बार-बार नोटिस देने के बाद भी बैंक द्वारा नहीं किया गया और ना ही कोई अन्य सूचना दी गई। जिसके चलते राजस्व शाखा ने एचडीएफसी बैंक के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। सुराणा ने यह भी बताया कि एचडीएफसी बैंक की अन्य और भी शाखाओं में कार्रवाई के लिए निगम तत्पर रहेगा।