छारसा धाम में महाशिवरात्रि हर्षोल्लास के साथ मनाई

जाफर खान लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। महाशिवरात्रि पर श्री श्री 1008 किशनदास महाराज के छारसा धाम में विधिवत रस्म ओ रिवाज के हर्षोल्लास के साथ महाशिवरात्रि मनाई गई। 

इस दौरान अनन्त विभूषित जगतगुरु ऋषिकेश पीठाधीश्वर द्वाराचार्य छबिलेशरण देवाचार्य जी महाराज की यात्रा निकाली गई जो कि आसपास के ग्राम व ढाणियों मे गुजर कर पुनः छारसा धाम में आई इस दौरान यह यात्रा जहां जहा से गुजरी वहा पर उपस्तिथ हिन्दू मुस्लिम सभी लोगों ने पुष्पवर्षा करके महाराज का स्वागत किया। 

आसपास के कई ग्रामो से भी पदयात्री झंडे लेकर आए जो कि किशन दास महाराज व छबीले शरण देवा चार्य जी और शिवजी के जयकारे लगाते हुए आ रहे थे इन पर भी ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा करके इनका भी मनोबल बढ़ाया। महेश कुमार ने बताया कि इस दौरान पंगत प्रसादी का भी आयोजन किया था जिसमे कई भक्तों ने प्रसादी ली। 

इस दौरान प्रकाश कपूरिया, साधु राम रोलानिया कांट अर्जुन मास्टर परमानंद गोपाल यादव शर्मा गजानंद शर्मा राहुल कपूरिया सुदामा दास महाराज रामेश्वर धाम शाहपुरा मालीराम ढबास आदि उपस्तिथ थे।