www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के प्रतापपुरा में स्थती शिव मंदिर पापडा की ढाणी में गुर्जर समाज के गणमान्य लोगों ने राष्ट्रीय स्तर नेटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने पर जयराम गुर्जर का साफा, माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।
जगदीश प्रसाद गुर्जर ने बताया कि पूर्व वार्डपंच मालीराम कसाना ने कहा कि समाज की प्रतिभाओं का सदैव सम्मान करना चाहिए जिससे आगे बढ़ने का हौसला बढ़ता है। इस अवसर पर मालीराम कसाना, व कानाराम भूभला सहित अन्य ने भी गुर्जर को नकद राशि भेंट की। इस मौके पर रामकरण गुर्जर, बोदूराम गुर्जर, रिछपाल गुर्जर, रंगलाल गुर्जर, कानाराम भुमला, गणेश गुर्जर, जगदीश प्रसाद गुर्जर, ओमप्रकाश गुर्जर मौजूद रहे।