www.daylife.page
जयपुर। महेश नगर स्थित सेवा सदन शिक्षा समिति में समर्पण टीम की अध्यक्ष डा. किरन सिडाना, सचिव रश्मि, सदस्य प्रियंका गर्ग, सोमिया द्वारा बच्चों को रंगों के पैकेट, बिस्कुट, नमकीन आदि का वितरण किया गया। डा. सिडाना द्वारा बताया गया कि समर्पण टीम द्वारा प्रत्येक माह बच्चों को उनकी आवश्यकता अनुसार सामग्री का वितरण किया जाता रहेगा। सेवा समिति की संचालक श्रीमती विमला द्वारा धन्यवाद दिया गया।