www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। उदावाला ग्राम में श्री श्याम बाबा के जागरण का आयोजन हुआ जिसमे महाराज रघुनंदन दास व दिनेश जोशी की सानिध्य में श्रीश्याम आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
दिल्ली पुलिस के जवान भाना राम यादव ने बताया कि कार्यक्रम में विधायक मनीष यादव, भाजपा नेता ऊपेन यादव ने शिरकत की! कार्यक्रम में हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुषों ने भाग लिया कार्यक्रम में जगदीश हनीनवाल, ग्यारसीलाल माडिया, गुलाराम डाबड, मोतीलाल चरख्या चौथमल चरख्या, धुनाराम ठुकरान, रामू ठुकरान, बंसी बाड़ीगर, श्यामलाल चरख्या, सरदार डागर ,सुरेश डाबड, गणेश, शंकर बाड़ीगर, विनोद मीणा, भानाराम बाड़ीगर, राहुल चरख्या, कन्हैयालाल वर्मा, मनोज जांगिड़, कैलाश योगी उपस्थित रहे। भाना राम यादव ने कहा कि इरादे रोज बनकर टूट जाते हैं, खाटू में वो ही जाते है जिन्हे बाबा श्याम बुलाते है।