यूनानी तिब्बती कांग्रेस की मीटिंग में अनेक डॉक्टर्स ने विचार रखे

www.daylife.page 

जयपुर। आल इंडिया यूनानी तिब्बती कांग्रेस-राजस्थान स्टेट की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक जयपुर में रखी गई। बैठक की अध्यक्षता डा. महमूद एहसन सिद्दीकी ने की ओर प्रोफेसर गुलाम कुतुब चिश्ती मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे और प्रोफेसर आजम अंसारी डीन-फैकल्टी आफ यूनानी मेडीसिन, राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जौधपुर विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम बैठक का आरम्भ करते हुए आल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस, राजस्थान प्रदेश के महासचिव डा. सय्यद अब्दुल मुजीब ने निर्वाचित सभी पद अधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों को बधाई देते हुए प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर आलाकमान का शुक्रिया अदा करते हुए धन्यवाद प्रस्ताव रखा। खासतौर पर आल इंडिया यूनानी तिब्बती काग्रेसी नई दिल्ली के राष्ट्रीय महासचिव सैयद अहमद खान और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रोफेसर गुलाम कुतुब चिश्ती का आभार व्यक्त किया। बैठक में उपस्थित सभी पद अधिकारियो और कार्यकारिणी सदस्यों ने जोरदार तालियाँ बजाते हुए प्रस्ताव का स्वागत किया। 

समीक्षा बैठक में नवनियुक्त पद अधिकारीयों व कार्यकारिणी सदस्यों को आपसी तालमेल बैठाते हुए आल इंडिया यूनानी तिब्बती काग्रेसी के उद्देश्य लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मेहनत करनी होगी। बैठक में आल इंडिया यूनानी तिब्बती कांग्रेस राजस्थान भविष्य में किये जाने वाले कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई। साथ ही साथ बैठक में मौजूद सभी ने यूनानी पैथी से सम्बन्धित चिकित्सकों को संस्था से जोड़ने के लिए संस्था की सदस्यता ग्रहण करने की पेशकश की ओर उपस्थित सभी को अपने-अपने स्तर पर संस्था की सदस्यता ग्रहण करने का आह्वान किया।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रोफेसर गुलाम कुतुब चिश्ती साहब उपस्थित सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी पद अधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों का दायित्व है कि वह सभी पूरी निष्ठा और लगन से यूनानी के उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास करें बैठक के अंत में बैठक अध्यक्षता कर रहे डा. महमूद एहसन सिद्दीकी ने उपस्थित सभी का शुक्रिया अदा किया। मुख्य रूप से उक्त बैठक में प्रोफेसर मुहम्मद सफवान कोषाध्यक्ष डा. जाकिर हुसैन सहायक कोषाध्यक्ष, डा. शमीम उरहमान सिद्दीकी संयुक्त सचिव, डा. मुजीबुर्रहमान महासचिव एकेङमिक विंग राजस्थान ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस, डा मुहम्मद हारून सचिव एकेङमिक विंग राजस्थान ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस, डा. साबिर हुसैन, जनाब मुहम्मद हमजा आदि भी उपस्थित रहे। (प्रेसनोट)