प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा स्वयंसेवकों को सर्टिफिकेट

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। जयपुर अर्बन में सिटी कैंपियन के तहत दिसंबर- जनवरी में वॉलंटियर द्वारा विंटर कैंप किए गए थे। विंटर कैंप में वॉलंटियर द्वारा कक्षा 4, 5 और 6 के बच्चों को भाषा और गणित की गतिविधियाँ कारवाई गईं थीं।  इसके लिए  दर्जियों का चौक बैरवा बस्ती में स्थित सामुदायिक भवन में सर्टिफिकेट वितरण समारोह आयोजित किया गया। 

जिसके दौरान सभी स्वयंसेवकों को सिटी कैंपियन करने और फर्स्ट एड कोर्स करने के लिए सर्टिफिकेट वितरित किए गए। समारोह के दौरान 9 प्रथम टीम के सदस्य, 91 स्वयंसेवक,  मुख्य अतिथि (स्कूल के हैड मास्टर सुमन शर्मा और स्टेट सेक्रेटरी अरशद अली खान), 10 गणमान्य व्यक्ति, 35 बच्चे और 104 अभिभावक तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि लोग उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा सभी स्वयंसेवकों को सर्टिफिकेट दिए गए। विंटर कैम्प के दौरान जुड़े बच्चों ने कहानियां सुनाई। समारोह के अंत में मुख्य अतिथि और गणमान्य लोगों द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया।