आग की लपटों से गरीब का जला सारा सामान
जाफर ख़ान लोहानी     

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के नवलपुरा स्तिथ सती माता मंदिर के पास अचानक आग लगने से घर का सामान जलकर खाक ही गया।

प्राप्त जानकारी अनुसार सती माता मंदिर के पास मंगलवार को ओमप्रकाश सैनी गाड़ी चालक है जो की गाड़ी चलाने काम पर चला गया था।ओर ओमप्रकाश सैनी की पत्नी मामटोरी में  खेतो में मजदूरी करने गई हुई थी बड़ा बेटा जयपुर पढ़ाई कर रहा है।घर के बाहर ओमप्रकाश सैनी का बेटा और बेटी जिसमे  बेटा जो की दिव्यांग है (जो बोल नही सकता और सुन नही सकता) वह बैठे हुए थे और पड़ोसियों के बिजली विभाग से बिल निकालने के लिए आए कर्मचारियों ने देखा की ओमप्रकाश सैनी के घर में से आग दुआ निकल रहा है। जिससे आस पास से लोग इक्ठे हो गए। इस दौरान पड़ोसियों ने बताया की ओमप्रकाश सैनी आर्थिक रूप से गरीब है।जिसके 3 लड़के और 1 लड़की है। परिवार में 6 लोग रहते हैं। मकान पर टीन शेड लगाया हुआ था। 

इस दौरान भाजपा प्रत्याशी उपेन यादव को मकान में आग लगने की सूचना मिलते ही तत्काल मौका स्थल पर पहुंचकर दमकल वाहन को अवगत करवाया जिस पर मोके पर दमकल पहुंची और आग पर काबू पाया गया और वही मौका स्थल पर ही नायब तहसीलदार बजरंग लाल मीणा,पटवारी और गिरदावर को बुलाकर पीड़ित परिवार को हुए नुकसान की मुआवजा रिपोर्ट तैयार करवाईl उपतहसीलदार मीणा ने बताया कि मकान में रखे बिस्तर, पहनने के कपड़े, घरेलू सामान, चारा अन्य सामान जलकर राख हो गए।