www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। श्री कृष्णा ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन मनोहरपुर द्वारा वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह का आयोजन श्री कृष्णा महाविद्यालय प्रांगण में किया गया संस्था संरक्षक रामकरण यादव की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि प्रहलाद दास जी महाराज कुंडा धाम, उपेन यादव भाजपा प्रत्याशी शाहपुरा, श्रीमती सुनीता प्रजापत चेयरमेन नगर पालिका मनोहरपुर, नायब तहसीलदार बजरंग लाल , मनोहरपुर थानाधिकारी राजेंद्र यादव , सिमरनबाई समाजसेविका का संस्थान द्वारा माल्यार्पण, साफा वह शॉल ओढ़ा कर भव्य स्वागत किया गया।
महाविद्यालय के गत वर्षो के मेधावी विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया। श्री कृष्ण विद्या मंदिर स्कूल, श्री कृष्णा महाविद्यालय, टीचर ट्रेनिंग कॉलेज व योग महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा अनेक सांस्कृतिक एवं प्रेरणादाई कार्यक्रमों की अद्भुत प्रस्तुतियां दी गई जिन्होंने सब का मन मोह लिया।
इस अवसर पर मनोहरपुर थाने के थानाधिकारी राजेंद्र यादव द्वारा साइबर क्राइम, महिला कांस्टेबल सुनीता द्वारा छात्रों को बालिका सुरक्षा के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। संस्था निदेशक डॉ राजेंद्र यादव व सचिव रामकिशन यादव ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के अतिरिक्त अन्य पाठ्य सहगामी क्रियाएं अत्यंत आवश्यक हैं।
महाविद्यालय प्रबंधक कमलेश कुमार, टीटी कॉलेज प्राचार्य डॉ. सीता यादव महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर पी. डी. नोगिया ने विद्यार्थियों को अनुशासित जीवन एवं प्रत्येक विद्यार्थी को महाविद्यालय की गतिविधियों में भाग लेने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रिंसिपल मदन लाल, सर्वेश शुक्ला व गजानंद यादव द्वारा मंच संचालन कर कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लगा दिए।
इस भव्य कार्यक्रम में संस्थान के समस्त कर्मठ स्टाफ गण, कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों व श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र व दुपट्टा पहना कर समस्त अतिथि गण द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान कल्याण सहाय बाड़ीगर, नंदकिशोर यादव, राजेंद्र बीछवालिया, पत्रकार गण, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, महेश यादव, बंशी जी, बसंत पंच, बी. एस. बेनीवाल (बीजेपी एस. सी. मोर्चा जिला अध्यक्ष ), पार्षद विमला बेनीवाल एवं संस्थान के समस्त स्टाफ गण व अभिभावक गण मौजूद रहे ।