मनतशा ने रोजा रखकर खुदा को अपने सब्र का इम्तिहान दिया

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। यूनुस खान व साहिबा खान की पुत्री मनतशा ने अपने जीवन का प्रथम रोजा रखकर खुदा को अपने सब्र का इम्तिहान दिया है। मनतशा के दादा अब्दुल हाफिज खान इस खुशी के मौके पर एक शानदार पार्टी का आयोजन रखा जिसमे सभी रिश्तेदार उपस्थित होकर मनतशा को मालाएं पहनाकर व उपहार देकर उसका मनोबल बढ़ाया।  इस अवसर पर अब्दुल हफिज खान, युनुस खान, लियाकत खान, अब्दुल अज़ीज़ लोहानी, आरीफ खान, जमीर खान, पत्रकार जाफर खान लोहानी, पत्रकार मोहम्मद फरमान पठान, सोहेल खान, कबीर पठान, जारा पठान आदि उपस्थित थे।