सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylife.page
जयपुर। नंद वाटिका कुंड रोड जयसिंहपुरा खोर में भोमिया बाबा का मंदिर प्रांगण में इस बार भी कॉलोनी निवासी मदन मोहन शर्मा के नेतृत्व में फाग उत्सव धूमधाम के साथ, हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान कॉलोनी के निवासी की महिलाओं ने फाग उत्सव पर सूखे रंगों से होली खेलने का संकल्प लिया। महिला मंडल की समाज सेविका भुवनेश्वरी शर्मा ने बताया कि भोमिया बाबा के मंदिर प्रांगण में पास उत्सव में कृष्ण भक्ति के भजन कर महिलाओं एक दूसरे को गुलाल व फूलों की वर्षा कर भक्ति मय का वातावरण बन गया। महिलाओं ने शाम तक भजनों में मगन रहे साथ ही उत्सव के पूर्व श्री कृष्णा लड्डू गोपाल की प्रतिमा पर विशेष श्रृंगार भी किया अंत में प्रसाद वितरण भी किया गया। इस मौके पर मुकेश सैनी गिरिराज सैनी लाला सोनी रुद्र प्रताप सिंह विजय जी मंजू सैनी लक्ष्य शर्मा रिंकी गोस्वामी सोनिया अशोक गोस्वामी समाजसेवी सुनील जैन महावीर जैन मौजूद थे।