बिदारा के राजकीय सेवा चयनित कर्मचारियों को किया सम्मानित

प्रतीक चिन्ह, सम्मान पत्र, दुपट्टा व माल्यार्पण कर किया सम्मान

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। मानव जन जाग्रति संस्थान के तत्वावधान में चौमू के एक निजी सभागार में आयोजित राजकीय सेवाओं में चयनित कर्मचारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी आर्यन ग्रोवर, विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त आईपीएस जीसी रॉय, भजनलाल रोलण, डीएसपी सोन चंद लाडना, भामाशाह मामचंद रायपुरिया व कार्यक्रम अध्यक्षता सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आरपी सिंह आदि ने बिदारा निवासी राजकीय सेवाओं में चयनित ग्राम विकास अधिकारी नीरज कुमार बुनकर, अध्यापक मनोज कुमार ब्रजवाल, भारतीय रेल सेवा में दिपक ब्रजवाल, प्रक्षय ब्रजवाल व समाजसेवी डॉ पूरणमल बुनकर को प्रतीक चिन्ह, सम्मान पत्र, दुपट्टा व माल्यार्पण कर किया सम्मानित किया गया। संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सौदागर कांदेला ने बताया कि आमेर, झोटवाड़ा,चौमू, शाहपुरा आदि क्षेत्रों के राजकीय सेवाओं में चयनित कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।