जयपुर। संसार चंद्र रोड स्थित मस्जिद मीर कुर्बान अली एवं इस अहाते में दरगाह भी स्थित है, इसके सामने वाले रोड पर जब से डिवाइडर लगे हैं तब से यहाँ व्यापारियों, राहगीरों एवं अवाम का रखते हुए यह सुगम यातायात को ध्यान में रखते हुए एक कट रखा गया, उसको विभागीय कर्मचारियों द्वारा बंद किया जाने के लिए कार्य शुरू किया, जिसका उपस्थित लोगों एवं स्थानीय व्यापारियों ने पुर जोर विरोध किया।
तत्पश्चात यह कार्य रोक दिया गया लेकिन यहाँ उतारा गया सामान वहीँ छोड़ कर कर्मचारी चले गए। बीच रोड में दोनों रोड पर रोड के डिवाइडर के ब्लाक्स एवं कटी हुई सड़क से यातायात जहाँ प्रभावी हो रहा है वहीँ दुर्घटनाओं का भी अंदेशा बना हुआ है।
संसार चंद्र रोड के व्यापारी नीरज मित्तल उर्फ़ बंटी ने समस्याओं को दर्शाते हुए कहा कि जब यहाँ विधायकों का निवास था तो कोई भी किसी तरह का रद्दोबदल नहीं करता था, अब इस रोड पर अनेक स्थानों पर बदलाव बोर्ड्स आदि कर उसके स्वरूप को बिगड़ने का प्रयास किया जा रहा है। जिसको जागरूक नागरिक बर्दाश्त नहीं करेंगे।