जयपुर दिल्ली हाइवे पर बनी पुलिया से आए दिन हो रहे हादसे

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। निम्स यूनिवर्सिटी में नर्सिंग कर रहे भाई से मिलने जा रहे दिल्ली के एक परिवार की कार को शुक्रवार देर शाम सकरी पुलिया पर एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी जिससे कर में सवार परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं हादसे के बाद ट्रेलर असंतुलित होकर आधा सड़क पर और आधा पुलिया पर लटक गया। जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर पूरी रात जाम के हालात रहे और पुलिस को मशकत कर ट्रैफिक को डाइवर्ट करवाना पड़ा। 

जानकारी के अनुसार बहरौली छार नदबई निवासी तेजपाल को की वर्तमान समय में दिल्ली में नर्सिंग का कार्य करता है वह और उसका परिवार दिल्ली से खाटू श्याम मंदिर दर्शन करने के लिए आए थे। जो करीब शाम 8 बजे निम्स यूनिवर्सिटी में नर्सिंग कर रहे अपने भाई कृष्णकांत से मिलने चंदवाजी जा रहे थे।  इसी दौरान दिल्ली से जयपुर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर मनोहरपुर की मधोवेनी नदी पर बनी सकडी पुलिया पर एक फेबीकोल से भरे ट्रेलर ने कार के टक्कर मार दी। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे से कार में सवार तेजपाल शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा उम्र 46 वर्ष, राजकुमारी पत्नी तेजपाल उम्र 42 साल, यश कुमार पुत्र तेजपाल उम्र 17 वर्ष, डोनिशा पुत्री तेजपाल उम्र 13 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रेलर भी संतुलन खोकर आधा पुलिया और आधा सड़क पर फस गया। 

मामले की सूचना पाकर थाना पुलिस के एएसआई जयराम मय जाता मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को नही की एंबुलेंस की सहायता से निम्स चिकित्सालय में ले जाया गया। जहां सभी का उपचार जारी है। सड़क हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग और पुलिया पर ट्रेलर के फंसने से जाम लग गया। जिससे करीब 12 घंटे तक वहां रेंगते रहे। जाम लगने से कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारे लग गई। जाम लगने से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बाद पुलिस के जवानों को लगाकर पूरी रात ट्रैफिक को डाइवर्ट करवाया गया। पुलिस के ए एस आई जय राम ने बताया कि रात्रि में अंधेरा होने की वजह से फेबीकॉल से भरे ट्रेलर को सड़क से नहीं हटाया जा सका। जिसके चलते जम के हालात रहे।राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनी सकडी पुलिया पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। इसके बावजूद एनएचएआई के अधिकारी मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे। जिसके चलते हादसों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। 

भाई से मिलकर खाटू श्याम जाने वाला था परिवार

घायल तेजपाल शर्मा ने बताया कि निम्स चिकित्सालय में नर्सिंग कर रहे भाई कृष्णकांत से मिलने के बाद पूरा परिवार खाटू श्याम जी के दर्शन करने जाने वाला था। जिसको लेकर पूरा परिवार उत्साहित था। लेकिन अचानक ट्रेलर ने कार के पीछे से टक्कर मार दी। 

एनएचएआई की लापरवाही के कारण आए दिन हो रही है मौतें

माधोवेणी नदी पर बनी पुलिया पर गहरे गड्ढे होने के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। जिनमें कई लोग चोटिल हो गए व कईयों ने जान गवानी पड़ी है। ग्रामीणों ने एनएचआई अधिकारियों को कई बार अवगत कराया लेकिन इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा  जिससे आए दिन गड्ढों के कारण वाहन चालको के अचानक ब्रेक लगाने से हादसे होते रहते हैं।