नमाजियों पर पुलिस द्वारा मारपीट का ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम दिया

 

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। पठान सामाजिक विकास संस्थान चित्तौड़गढ़ के संस्थापक, जिला महासचिव एवं अंजुमन सिराजुल इस्लाम सोसायटी रावतभाटा के कानूनी सलाहकार तनवीर खान एडवोकेट ने बताया कि सोमवार को पठान सामाजिक विकास संस्थान चित्तौड़गढ़ के संस्थापक, जिला महासचिव एवं अंजुमन सिराजुल इस्लाम सोसायटी रावतभाटा ने संयुक्त रूप से राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मू के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जिसमें यह बताया कि शुक्रवार 8 मार्च 2024 को दिल्ली इन्द्रलोक स्थित मस्जिद के बाहर सड़क पर नमाज पढ़ने वाले नमाजियों पर दिल्ली पुलिस के एक कर्मचारी एसआई मनोज तोमर ने नमाज पढ़ रहे नमाजियों पर लातों से एवं मारपीट कर वहां से उनको भगाने की कोशिश की। 

इस तरह की घटना लोकतंत्र के लिए बेहद हानिकारक है, क्योंकि संविधान के अंदर सभी जाति, सभी धर्म, सभी सम्प्रदाय के लोगों को अपनी इबादत, अपनी पूजा अर्चना करने का अधिकार है। दिल्ली पुलिस के कर्मचारी के द्वारा इस तरह की जो घटना की गई उस पुलिस कर्मचारी की राजकीय सेवाओं को तुरंत प्रभाव से समाप्त कर उसको बर्खास्त किये जाने की मांग की। 

इस दौरान पठान समाज के सदर जावेद खान, भिश्ती समाज के सदर मोहम्मद इकबाल, भिश्ती समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष फतह मोहम्मद, पठान समाज के उपाध्यक्ष जफर खान, मोहम्मद रशीद उर्फ कालू, पठान समाज के शहर अध्यक्ष आदम पठान, शोएब खान, फिरोज खान, मासूम अली, मोहम्मद युनुस उर्फ संजु भाई, शब्बीर अली, हजीम खान, जिलानी खान मौजूद रहे।