अर्जुन जांगिड़ के इलाज के लिए 1,01,111 रुपए की आर्थिक मदद

अरशद शाहीन 

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। आशीष मोदी जी की अपील पर सहायक अध्यापक संघ राजस्थान (ATUR) द्वारा अर्जुन जांगिड़ के इलाज के लिए 1,01,111 रुपए की आर्थिक मदद सहायक अध्यापक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विपुल शर्मा की अध्यक्षता में अर्जुन जांगिड़ के इलाज के लिए 1,01,111 रुपए का चेक निदेशक आशीष मोदी को सोपा गया। जिसे आगे उस बच्चे अर्जुन जांगिड़ की मां को आशीष मोदी सर के द्वारा सोपा गया।  

इस अवसर पर सहायक अध्यापक संघ ने अपने सहायक अध्यापकों की जॉब में आ रही समस्याओं के लिए आशीष जी सर को अवगत करवाया, और उन्होंने समस्या के निवारण के लिए ऊपर अधिकारियों से बात करने के लिए कहा। इसके लिए संघ की ओर से आपको बहुत-बहुत धन्यवाद!इस अवसर पर असिस्टेंट टीचर यूनियन राजस्थान के अध्यक्ष विपुल शर्मा, उपाध्यक्ष अफरोज जिलानी, कोषाध्यक्ष शालू शर्मा जी, मीडिया प्रभारी महेश जी गुर्जर, टोंक जिला अध्यक्ष संजय कुमार वर्मा, रजनीश, आकाश, भारत वर्मा, हर्षित चौधरी, अतुल, अंशु सैनी मैम सभी साथी शामिल हुए। 

यूनियन अध्यक्ष विपुल शर्मा के अध्यक्षता में सभी सहायक अध्यापकों ने अर्जुन जांगिड़ के स्वस्थ होने की प्रार्थना की तथा संघ के अध्यक्ष विपुल शर्मा ने इस 'जीवन रक्षा मुहिम' को सफल बनाने के लिए अपने सभी सहायक अध्यापकों को दिल से धन्यवाद व्यक्त किया।