सांभर में टाइल्स चमकाने के बहाने 6 लाख के स्वर्णाभूषण ले भागे

माली धर्मशाला के पास एक घर में दिनदहाड़े हुई वारदात 

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। यहां मालियों की धर्मशाला के नजदीक दो बदमाश टाइल्स चमकाने का पाउडर बेचने के बहाने एक घर में घुस गए, घर में अकेली बैठी दादी को बातों में उलझा कर घर में लगी टाइल्स चमका कर दिखाने लगे। दोनों युवकों ने बरामदे में बेटी दादी की कुर्सी को गैलरी में ले जाकर वहां बैठा दिया, थोड़ी देर में उनकी छोटी पोती नहा कर आई तो उसे भी बातों में उलझा दिया, टाइल्स साफ करने के पाउडर से बुजुर्ग महिला के पांव में पहनी पाजेब खोलकर उसे भी साफ कर वापस पहना दिया। इतने में ही मंदिर गई मालकिन व उसकी दूसरी बेटी जैसे ही घर पर आई तो उन्हें भी इसी प्रकार बातों में लगा दिया। 

बाद में उन्होंने कहां की आपकी कोई सोने की चूड़ी हो तो उसे साफ करके दिखाता हूं, महिला उसकी बातों में आ गई और एक सोने की चूड़ी लाकर उसे दे दी, उसे साफ करने के बाद तीन चूड़ियां और लाकर दी। दोनों बदमाशों ने गर्म पानी में चूड़ी डालने को कहा और खुद भी रसोई में घुस गए तथा उसमें कोई लाल रंग का गहरा पाउडर और हल्दी डाल दी और भगोने को ढकने को कहा, बातों में उलझा कर दोनों युवक बाहर आ गए, और खाना खाने का बहाना करके बाहर निकल गए बाद में महिला ने भगोने को खोल कर देखा तो उसमें रखी चार सोने की चूड़ी और सोने की चेन गायब मिली तो उसके होश उड़ गए। 

घर के सदस्य कुछ समझ पाते तब तक दोनों रफू चक्कर हो चुके थे। दूदू रोड पर एक दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो एक बदमाश की पहचान उसकी बेटी ने की। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन दोनों बदमाशों का समाचार लिखे जाने तक कोई पता नहीं चल सका। इस मामले में पीड़ित संतोष कुमार जैन पुत्र बाबूलाल जैन ने सांभर थाना में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है। बदमाश घर से करीब 5 तोला सोने की चूड़ियां और 2 तोला सोने की चेन लेकर रफू चक्कर हो गए। दिनदहाड़े हुई इस घटना से आसपास के घरों में भी दहशत फेल गई।