मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे में ईद उल फितर की नमाज़ अलग अलग मस्जिदों में अलग अलग समय पर अदा की जाएगी। जामा मस्जिद के सदर जमील ख़ान चौहान ने बताया है कि ईद उल फितर की नमाज मौहल्ला खाकी शाह में स्थित ईदगाह मस्जिद में ईमाम नसरूद्दीन साहब नमाज पढाऐगे। मोहल्ला सारवान से इमाम साहब की शाही सवारी घोडी पर बैठा कर निकाली जाऐगी।
चौहान ने बताया कि 9 अप्रेल को चाँद दिखाई दिया तो 10 अप्रेल को ईद मनाई जाऐगी। नहीं तो 11 अप्रेल को ईद उल फितर मनाई जायेगी!
प्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़ में स्थित जामा मस्जिद में ईद की नमाज सुबह 8.15 बजे होगी यहा पर पेश ईमाम शेर मोहम्मद साहब नमाज अदा करवाएंगे।