जयपुर। ईद मिलन समारोह में मुस्लिम राणा समाज की सामाजिक बुराइयों जैसे दहेज प्रथा, टाइम से बारात लाना, वह सांप्रदायिक सौहार्द को कायम रखने हेतु विचार विमर्श किया गया और उस पर सभी ने एक राय से बुराइयों को रोकने के लिए प्रण लिया जिसमें कमेटी अध्यक्ष मोहम्मद रफीक, मोहम्मद इमरान, कबीर खान ,शरीफ खान, इमरान खान, हनीफ खान, यासीन खान वे अन्य लोगों ने अपने विचार रखें ग्रुप में समाज के लोगों ने मिलकर साथ खाना खाया वह ईद मिलन समारोह संपन्न हुआ।
मुस्लिम राणा समाज का ईद मिलन समारोह झोटवाड़ा में हुआ
www.daylife.page