जयपुर। लायंस क्लब जयपुर विद्याधरनगर ने अपना 10वा स्थापना दिवस बहुत ही शानदार तरीके से मनाया. कार्यकर्म की शुरुआत मुख्य अथिति पी आई डी लायन डॉ अरुणा ओसवाल ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ की। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष लायन पंकज पुलासारिया ने की। क्लब सचिव पवन अग्रवाल ने क्लब द्वारा 10 वर्षो से किये जा रहे सेवा कार्य की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
क्लब के कार्यक्रम मे विशेष अथितियों मे पीएमसीसी लायन शकुंतला गोयल, सहप्रांतपाल लायन सुनील अरोड़ा, पूर्व प्रांतपाल अशोक ठाकुर, पूर्व प्रांतपाल आलोक अग्रवाल, पूर्व प्रांतपाल अंजना जैन, संजीव जैन, क्लब ब्राण्ड अमम्बेसडर श्वेता मेहता मोदी, पूर्व रीजन चेयरपर्सन मीनू भारतीय, पार्षद दिनेश कांवट, कार्यक्रम सयोजक लायन विनय डंडारिया, सह सयोजक मनीष अग्रवाल की गरिमामय उपस्थिति रही. कार्यकर्म मे सभी अथितियों को व सदस्य को उपहार दिया गया, सभी ने अपने भाषण में क्लब के द्वारा किये जा रहे कार्यों की दिल से प्रशांसा की। क्लब ट्रेजरर लायन अजय अग्रवाल ने सभी को धन्यवाद प्रस्तावित किया।