नमाजियों पर फूल बरसाकर हिन्दू समाज ने दिया मोहब्बत का सन्देश

www.daylife.page 

जयपुर। हिंदू मुस्लिम एकता सामाजिक समिति की ओर से हिंदू भाइयों एवं संस्था के पदाधिकारियों द्वारा ईदगाह मस्जिद पर ईद की नमाज पढ़ने आये नमाजियों पर फूल बरसाकर जयपुर की गंगा जमनी तहजीब एवं भाई चारे की परम्परा को प्रगाढ़ किया। 

इस अवसर पर ड्रोन की मदद से भी नमाजियों पर फूल बरसाये गए। हिंदू मुस्लिम एकता सामाजिक समिति का उद्देश्य आपस में भाईचारा कायम करना, सांप्रदायिक सौहार्द को बनाये रखना है। 

समिति के मुस्लिम सदस्य हिंदू भाइयों के शोभा यात्रियों पर हर वर्ष फूल बरसाते हैं। इसी तर्ज पर हिंदू भाईयों ने अपने ख़ुशी का इज़हार करते हुए ईद पर नमाजियों पर फूल बरसाने का प्रोग्राम रखा। इस सकारात्मक कार्य की पुरे जयपुर में जमकर तारीफ हुई। समिति के बारे में पूर्व में भी लिखा है कि अगली बार इस समारोह को बड़े स्टार पर विभिन्न मस्जिदों किया जायेगा ताकि असामाजिक और शरारती तत्वों को यह सन्देश जा सके की यहाँ सभी आपस में मिलजुल कर हमेशा से खुश रहते हैं। समिति का मानना है कि ऐसे (फूलों) कामों से कट्टरपंथी लोगों के भी दिलों से भी नफरत कम होती है और देश में अमन, चैन व शांति कायम होती है। इस समारोह में कैलाश चंद यादव, ज्ञानचंद खंडेलवाल, संजय सिंह डागी व अन्य समिति के सदस्यों ने पुष्प वर्षा कर भाईचारे का पैगाम दिया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद ज़ाकिर खान भी मौजूद रहे। यह जानकारी संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष फिरोजुद्दीन ने दी।