गणगौर मेले में शरबत, कुल्फी व गुब्बारे वितरण किए
जाफर लोहानी         

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। गणगौर के मेले में मनोहरपुर व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष डी के सोनी द्वारा शरबत, कुल्फी व गुब्बारे वितरण की गई। मेले का मुख्य आकर्षण का केंद्र झूले झूला चाकरी जंपिंग झूला आदि थे और विभिन्न प्रकार के शरबत खेल खिलौने खिलौने वाले आइसक्रीम वाले आदि थे मेलार्थी कुल्फिया खाकर और झूले-झूल कर मेले का आनंद ले रहे थे। गणगौर को नगर पालिका से विधिवत रस्म ओ रिवाज के रिवाज के धूलेश्वर कॉलेज के प्रांगण में लाया गया वहां पर गणगौर की पूजा अर्चना की गई।