ताला वाले बाबा के गुदड़ी मेले में उमड़े जायरीन

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। हजरत बुरहानुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला आलेह के गुदड़ी मेला लगा जिसमें आसपास व दूर दराज के हिंदू मुस्लिम ग्रामीण लोगों ने शिरकत कर अमन चैन की दुआएं मांगी। 

जडूला, गठजोड़ा, सगाई की बात पक्की आदि कार्यक्रम भी हुए इसके बाद में सवामणी का दौर चला जिसमें चद्दर फूल अगरबत्ती चूरमा चढ़ाने की आदि रस्म भी निभाई गई। 

इस अवसर पर ज़ाकिर गुडएज, ज़ाहिद गुडएज, ज़मीर गुडएज, इकराम फ़ारूक़ी, आबिद गुडएज, नम्मू पठान का ताला सरपंच अमीर ख़ान शैख, हेमचंद मीना ग्राम कनिष्ठ सहायक, अशोक कुमार शर्मा,  कालू राम शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी, शंकर लाल मीना ने स्वागत कर सभी प्रकार की व्यवस्थाओं का ध्यान रखा।