बास बदनपुरा में शानदार रहा ईद मिलन समारोह

www.daylife.page 

जयपुर। अन्जुम अरबाबे नज़र की ओर से ईद के त्योहार पर बास बदनपुरा में ईद मिलन किया गया। अन्जुम सेकेट्ररी शकील जयपुरी ने बताया कि अबुलकलाम साहब की सदारत में बुजुर्गों और जवानों ने बड़ी भीड़ में ईद मिलन का मज़ा लिया। शकील जयपुरी ने,, हो पूरी दिल की जो उम्मीद हो... मेहरबान तुम को मुबारक ईद हो... सुना कर जश्न में रंग जमा दिया। 

जश्न के सदर अबुलकलाम ने कहा कि ईद मिलन मे कई हिन्दू दोस्त को देख कर बहुत अच्छा लगा। शाहिद अनसारी ओर चांद मलिक ओर जाकिर ने कुछ गीत ओर ग़ज़लें भी सुनाई तो खूब तारीफ मिली। महमान उस्ताद फारूक ' इदरीस करूशी ने ईद के बारे में तरह तरह के चुटकुले पेश किए। फहीम अनसारी ओर अकरम खान ने देश की एकता ओर तरक्की को ईद के हवाले आगे बढ़ाने पर जोर दिया। शकील जयपुरी ने कहा कि हमारा देश रंगों से सजा हुआ है हम सब को इस रंगीनी को समाए रखना चाहिए। मुख्य मेहमान लोहिया कालेज के रवि लोहिया ने प्रोग्राम का आयोजन करने वालों को (ईद अवारड) का तोहफा दिया। संचालक और उर्दू शायर ने सभी मेहमानों को खीर खुरमा खिलाकर उनका शुक्रिया अदा किया।