पाराशर स्कूल में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स का सम्मान

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। पाराशर सीनियर सेकेंडरी स्कूल पार्क व्यू कॉलोनी एनबीसी कॉलोनी हसनपुरा जयपुर में सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रभारी नवीन वर्मा के नेतृत्व में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले 200 बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मान किया गया। विद्यालय डायरेक्टर रामलाल पाराशर ने कहा कि स्कूल की प्रगति और छात्र की पढ़ाई को लेकर भी जानकारी दी। 

उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि अच्छी अंक प्राप्त करने वाले छात्र निश्चित तौर पर बधाई के पात्र हैं और उन्हें ज्यादा मेहनत करनी चाहिए क्योंकि अब प्रतिस्पर्धा का समय है और ऐसे में ज्यादा परिश्रम की ज्यादा जरूरत होती है तो वहीं अन्य छात्रों को भी उन्होंने समझाएं देते हुए कहा कि वह चिंता ना करें बल्कि मन लगाकर पढ़ाई करेंगे तो निश्चित तौर पर उन्हें सफलता मिलेगी और अच्छी अंक प्राप्त कर सकेंगे। प्रधानाचापा शुगर पाल ने सभी आए हुए पेरेंट्स को स्मृति देकर सम्मानित किया तथा उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।