मतदान दिवस को उत्साह के रूप में बनाए : हुसैन खान

www.daylife.page 

जयपुर। होटल फेडरेशन आफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान ने बताया कि विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक उत्सव को राजस्थान में दिनांक 19 वह 26 अप्रैल को उत्साह के साथ मनाया जाएगा।  राजस्थान के प्रत्येक नागरिक की इस उत्सव में बड़े जोश के साथ भागीदारी हो इसके लिए होटल फेडरेशन आफ राजस्थान ने अपने स्तर पर भी प्रयास प्रारंभ किए है।  

हुसैन खान ने बताया कि होटल फेडरेशन आफ राजस्थान के सभी सदस्य इस उत्सव को सफल बनाने के लिए मतदान के पश्चात अंगुली पर निशान दिखाने पर होटल में 15% डिस्काउंट देंगे !एवं होटल में काम करने वाले सभी स्टाफ को मतदान के लिए बूथ तक पहुंचने एवं लाने की व्यवस्था भी करेंगे। जिससे मतदान करने से कोई भी मतदाता वंचित ना रहे, फेडरेशन इस अवसर पर पर्यटन सेक्टर से जुड़े सभी व्यवसाईयों से भी अपील करता है कि कोई भी वोटिंग से वंचित न रहे लोकतंत्र के इस उत्सव में सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। 

होटल फेडरेशन आफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह व सचिव शैलेश प्रधान ने मतदान की अपील करते हुए राजस्थान के हर उम्र लोगों को मतदान बूथ तक जाकर मतदान करने का करने का आग्रह किया।