ईसर गणगौर की पूजा का दौर शुरू, छोटे बच्चों को बनाया बींद वीनणी

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। होली पर्व के समापन के बाद से ही सुहागिन महिलाओं की ओर से 16 दिन तक ईसर गणगौर की पूजा अर्चना का दौर भी  शुरू हो गया है। कन्याएं भी ईसर गणगौर को उत्साह के साथ मनाती है, इसके लिए महिलाएं सज धज कर नजदीक पार्क में कलश लेकर जाती है और जल कलश को भरकर हरी दूब डालकर पूजा करती है, और यहां से आसपास की महिलाएं ढोल के साथ माथे पर कलश लेकर चलती हुई घर पहुंच कर कलश स्थापना के साथ ईश्वर गणगौर की पूजा की विधिवत शुरुआत करती है। बच्चों को भी बींद बीनणी वनाकर ईसर गणगौर के  रूप निकाला जाता है।