www.daylife.page
सांभरझील। सांभर में गुरुवार की श्याम करीब 7:00 बजे अचानक मौसम बदला और देखते ही देखते तेज हवाओं के साथ आंधी भी चलने लगी। धूल भरी आंधी के कारण लाइटें भी गुल हो गई, जिसकी वजह से पूरे सांभर में अंधेरा छा गया। दुकानदारों के प्रतिष्ठानों के आगे रखे हुए अनेक के साइन बोर्ड धराशाई होकर दूर जा गिरे। धूल भरी आंधी से अपने आप को बचाते हुए प्रतिष्ठान बंद करने पड़े। इसे आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ। आकाश में देर तक काली घटाएं छाई रही और फिर बारिश का दौर भी शुरू हुआ। समाचार लिखे जाने तक विद्युत सप्लाई बाधित रही।