www.daylife.page
दूनी/टोंक। देवली उपखंड के दूनी तहसील स्थित आँवा ग्राम पंचायत के श्रीसुधा सागर पब्लिक स्कूल में श्री1008 भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक महामहोत्सव का आयोजन किया गया। जिसे संस्था के निदेशक ओम प्रकाश ठग व सचिव पवन कुमार धानोत्या ने दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भगवान महावीर स्वामी के जीवन व उनकी लोक-कल्याण व जन हितकारी शिक्षाओं पर प्रकाश डाला व भजन प्रस्तुत किया।
लघु प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी वर्ग विशेष के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। अंत में निदेशक ने बच्चों को भगवान महावीर स्वामी के जीवन से प्रेरित हो जन-कल्याण कार्यों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भी प्रोत्साहित किया।