सिकंदर नकवी व जय कृर्त सिंह ने जिले का नाम रोशन किया


अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। राजस्थान स्टेट पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन सचिव विनोद साहू (उदयपुर ) कि देख रेख में प्रशिक्षण प्राप्त किया और आई.पी.एस (IPF) टिचिंग रूल्स रेफरी क्वालिफाइड करने पर नक़वी  का राजस्थान स्टेट पॉवर लिफ्टिंग रेफरी के लिए चयन और भव्य स्वागत एवं ट्रॉफी देख सम्मानित किया गया। 

नेशनल रेफरी की देखरेख मे नक़वी ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी सेवाएं दी। टोंक जिला पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन  अध्यक्ष अब्दुल गफूर शेरा ने बताया कि राजस्थान राज्य स्तरीय सब जूनियर जूनियर सीनियर व मास्टर प्रतियोगिता 29, 30, 31 मार्च को भीलवाड़ा मे आयोजित हुई। 

जय कृर्त सिंह  मालपुरा ने जूनियर वर्ग में 520 किलो वजन उठाकर जिले का व अपने कोच का नाम रोशन किया। दिपक मीणा  देवली ने 465 किलो वजन उठाया  शंकर सैनी टोंक और  सौम्भ राय बैरवा टोंक ने 420 किलो वजन उठा कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया। राजा राम सैनी बामोर टोंक, विशाल सैनी टोंक, विजय सैनी निवाई, गोविंद सैनी निवाई, बुद्धि प्रकाश यादव निवाई, प्रियांशु जॉसवॉल टोंक, आशीष कुमार बारबाशीया टोंक, उत्सव स्लोदिया निवाई, शिव प्रकाश गुर्जर मालपुरा ने प्रतियोगिता में भाग लिया। 

जिला पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन सचिव सिकंदर नक़वी ने बताया कि पॉवर लिफ्टिंग टीम टोंक पहुंचने पर सभी पद अधिकायों ने एवं खेल प्रेमियों ने खुशी मनाई और बधाइयां दी। जिला ओलंपिक संघ सचिव मुमताज रही, अंतर्राष्ट्रीय पावरलिफ्टर साजिद अहमद, जिला बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन अध्यक्ष सईद खान, नेशनल हेल्थ क्लब जिम ओनर राकेश शर्मा निवाई, दिलीप बन्ना निवाई, अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन भारत, एवं राज्य स्तरीय वालीबॉल एसोसिएशन वरिष्ठ उपाध्यक्ष खलील उर्र रहमान, मास्टर वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन सचिव केसर अहमद, महेंद्र योगी ने उज्जवल भविष्य की मनोकामनाएं की।