www.daylife.page
टोंक। 23 वे रोजे को रूशदा अफजल और इकरा खान पिता कारी सखावत अफजल मोहल्ला गोल सय्यद कॉलोनी ने अपना पहला रोजा रखा और मुल्क भर के लिए अमन और चैन कि दुआ मांगी। इस नन्ही रोजेदार ने कुरान की तिलावत और दुआ के साथ अपनी माता पिता दादा दादी के साथ मगरिब अजान के साथ रोजा इफ्तार किया इस मौके पर उपस्थित रोजेदार जिनमें शकील पूर्व पार्षद, सलीमुद्दीन खा, क़ाज़ी इमाददुदिन, कारी नफीस, कारी नावेद, असलम भाई टेंट हाउस आदि लोग मौजूद रहे।