झूलेलाल मंदिर सिंधी कॉलोनी राजा पार्क
जयपुर। श्री झूलेलाल मंदिर सिंधी कॉलोनी राजा पार्क जयपुर में 1 जून 2024 से सतगुरु स्वामी टेंऊंराम महाराज चालीसा, 14 जुलाई 2024 से श्रीझूलेलाल चालीसा एवं 12 अगस्त 2024 से सोलह सोमवार व्रत कथाओ का शुभारंभ किए जाने से पूर्व आज रविवार 26 मई को गणेशजी, मोती डूंगरी में निमंत्रण देने हेतु पंडितजी के सानिध्य में सैकड़ो मातृशक्ति, सेवादारी व भक्तजन अर्जी लेकर पहुंचे व गणेशजी महराज का गीत, गुणगान गाकर विभिन्न उत्सतिया प्रस्तुत कर इन महोत्सव की, शुरुआत निर्विघ्न कर कार्ज सम्पन कराने का अर्ज किया। गणेशजी मंदिर स्थित पंचमुखी हनुमानजी, मातारानी व शिवजी मंदिर में भी अरदास की।
अध्यक्ष शंकर आसनानी ने बताया कि 28 जुलाई को मातृ-पिता दिवस पर वरिष्ठजनो का सम्मान भी किया जायेगा। भक्तो, सेवादारियो व मातृशक्ति ने श्रीगणेशजी को सामूहिक अर्जी लगाई। यह जानकारी अध्यक्ष, समस्त सदस्य, सेवादारी व मातृशक्ति अमरलाल साहब मंडल सिन्धी कालोनी राजापार्क जयपुर के शंकर आसनानी ने प्रेस नोट में दी।