www.daylife.page
पीपलू/टोंक। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बनवाड़ा, नानेर, जोला में शुक्रवार को कक्षा 9 में अध्यनरत छात्राओं को राज्य सरकार की ओर से निशुल्क साइकिल वितरित की गई। बनवाड़ा प्रधानाचार्य पन्नालाल वर्मा ने बताया कि विद्यालय की 52 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। नानेर प्रधानाचार्य राधेश्याम नायक व स्टाफ ने 71 छात्राओं को साईकिल बांटी। इसी तरह जोला में प्रधानाचार्य रामेश्वर वर्मा, नरपतसिंह राजावत ने 41 छात्राओं को साईकिल वितरित की।