डॉ.अम्बेडकर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय टोंक में 21 परिण्डे लगाएं

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। हर वर्ष की भॉती इस वर्ष भी ग्रीष्म ऋतु में बेजूबान पक्षियों के लिए श्री दादू पर्यावरण संस्थान रानीपुरा टोंक के द्वारा 51000 परिण्डो का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। संस्थान के द्वारा आज डॉ.अम्बेडकर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय टोंक में पक्षियों के लिए 21 परिण्डे लगाऐ। 

इस अवसर पर डॉ. अम्बेडकर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के निदेशक सुनिल बंसल, सह. निदेशक नवीन त्रिपाठी, प्राचार्य डॉ. ऋतु बंसल, व्याख्तागण महेश कुमार शर्मा, देवेन्द्र सेन, शाहजे़ब खान, लाल बहादुर, ममता राठोड़, रेखा शर्मा, महेन्द्र वर्मा तथा संस्थान के कार्यकर्ता दिलखुश मीणा ने बताया की संस्था पिछले 10-15 वर्षो से लगातार वन एवं वन्य जीवो की सुरक्षा करती आ रही हैै।