अरशद शाहीन
www.daylife.page
पीपलू/टोंक। टोंक जिले की बरोनी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान कार्रवाई करने मौके पर पहुंची बरोनी थाना पुलिस भी हैरान हो गई। पुलिस ने एक खेत से करीब 36 लाख की कीमत के मादक पदार्थ गांजे के पौधे बरामद किए हैं। जिनका वजन 70 किलो 800 ग्राम है। आरोपी आत्माराम मीणा ने अपने खेत में पौधों की आड़ में गांजा की खेती कर रहा था। बरोनी थाना प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि मुखबिर के जरिए क्षेत्र के जामडोली के समीप नदी के रास्ते बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजे की खेती होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस टीम ने मौके पर जाकर दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने खेत में तलाशी ली, तो गांजे के पौधे मिले। इन्हें खेती की आड़ में उगाया गया था।इन पौधों का शुद्ध वजन 70 किलो 800 ग्राम है। उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से बरामद किए गए गांजे की बाजार कीमत करीब 36 लाख रुपए है। पुलिस ने आरोपी आत्माराम मीणा को गिरफ्तार एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज का जांच शुरू की है।