www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। थाना इलाके के खोरा लाड़खानी गांव में एक व्यक्ति को उलाहना देना उसे समय महंगा पड़ गया। जब बाइक सवार के परिजनों ने लाठी सरियों से उसे पर हमला कर दिया। पुलिस ने उक्त मामले में दोनों पक्षों के 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी राजेंद्र यादव ने बताया कि खोरा लाड़खानी निवासी युसूफ खान पुत्र गुलजारी ने मामला दर्ज करवाया कि वह 13 मई को शाम 7:00 बजे घर पर बैठा था इसी दौरान इकरामुद्दीन उर्फ बल्या का लड़का दिलशाद घर के सामने तेज गति और लापरवाही पूर्वक गाड़ी चला रहा था। जिसको उलाहना दिया तो कुछ देर बाद उसके परिजन गाड़ी गाड़ी में बढ़कर आए और रोड लोहे के शरीर डंडे निकाल कर युसूफ और बाबू खान को गाली निकालते हुए जान से मारने के लिए से हमला कर दिया बीच बचाव के लिए जब यूसुफ के घर वाले आए तो उन्होंने उनके साथ भी मारपीट की जिससे यूसुफ के सिर और हाथ में गंभीर चोट आई तथा चाचा बाबू खा के भी सर में हाथ पांव में गंभीर चोट आई जिन्हें गंभीर हालत में जयपुर एसएमएस भर्ती कराया गया। वहीं दूसरे पक्ष के रमजान शाह पुत्र बदरुद्दीन शाह ने मामला दर्ज कराया की उसके व उसके परिवार वालों के साथ युसूफ खान पुत्र गुलजारी वगैरा ने एक राय होकर मारपीट की