www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। राज.उच्च.माध्यमिक विद्यालय मनोहरपुर के होनहार छात्र ने 96%अंक हासिल कर परिक्षेत्र में नाम रोशन किया। सरकारी विद्यालय के होनहार छात्र कार्तिक सिसोदिया पुत्र स्वर्गीय रामकरण सिसोदिया ने विज्ञान वर्ग कक्षा 12 में 96% अंक हासिल कर परिवारजन माता-पिता परिक्षेत्र एवं गुरुजनों का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर ग्रामीणजनों एवं परिवारजनों के द्वारा छात्र कार्तिक का स्वागत सम्मान किया। इस दौरान छात्र की माताजी श्रीमती विद्या देवी ने अपने पुत्र को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया एवं परिवारजनों में छात्र के बड़े ताऊजी कजोडमल, छात्र के बड़े मामा महेश कुमार एवं समाज सेवी बिशनगढ़ निवासी बालूराम बुनकर, मूलचंद बुनकर एवम् अध्यापक गोपी राम बुनकर व साथ ही ग्राम पंचायत शिवसिंहपुरा सरपंच प्रतिनिधि देवानन्द बुनकर ने छात्र को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।
प्रधानाचार्य रामचन्द्र बुनकर ने छात्र को विद्यालय में बुलाकर उसका स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षा ही सर्वांगीण विकास का मूल मंत्र है लगन के साथ में की गई मेहनत का फल एक दिन जरुर मिलता है।