www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। आंधी के कांग्रेसी नेता नदीम खान पठान ने कहा कि खुदा के करम और बाबा की दुआओं से कामयाबी कदम चूमती है यह शब्द उन्होंने ने हजरत बुर्रहानुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह आलेह के गुदड़ी मेंले में एक विशेष भेंट के दौरान में कहे।
पठान ने बाबा बुर्रहानुद्दीन चिश्ती की शान में एक शेर यूं कहा की निगाहे वाली में वो तासीर देखी, बदलती हुई रोज हजारों की तकदीर देखी। पठान ने कहा की वली एक ट्रांसफार्मर होता है जो भी इनसे जुड़ता है वह रोशन हो जाता है और जो उनसे टकराता है चकनाचूर हो जाता है। खादिमों द्वारा पठान व उनके साथ में आए हुए लोगों की दस्तारबंदी करके स्वागत किया गया।
पठान ने कहा कि वली के दरबार में हिंदू मुस्लिम सभी लोग आते है वली खुदा से दुआ करवा के इनके सभी काम बनवा देते है यही कारण है कि आज मेले में जिधर भी देखो उधर ही बाबा के आने वाले जायरीनों की फ़ौज नजर आती है। मेले में दरगाह के खादिमों ने जायरीनों की अच्छी सेवाएं की थी जिससे जायरीन बहुत खुश नजर आए।
दरगाह के खादिम आमिर खान शेख (सरपंच), अनवर खान शेख (रेल्वे अधिकारी),हाजी शकूर खान शेख, फकरुद्दीन खान शेख, पूर्व सरपंच अन्नू खान शेख़, सुवा खान, अब्दुल रज्जाक खान पूरी दरगाह कमेटी ने जायरीनों की सेवा में कोई भी कमी नही आने दी जिससे जायरीनों को राहत मिली है।