विजय काछिया की पेन्टिंग्स में दिखा धरातल का सौन्दर्य

कलानेरी आर्ट गैलरी में बड़ौदा के विजय काछिया की पेंटिंग एग्जीबिशन ‘सरफेस’

www.daylife.page 

जयपुर। कलानेरी आर्ट गैलरी की कला दीर्घा में बड़ौदा के चित्रकार विजय एस. काछिया के बनाए चित्रों की प्रदर्शनी शुरू हुई।

काछिया ने यहां प्रदर्शित पेन्टिंग्स की सीरीज़ को ‘सरफेस’ नाम दिया है। जैसा कि नाम से जाहिर है काछिया की इस सीरीज़ में धरातल का सौंन्दर्य देखने योग्य है। एग्जीबिशन का उद्घाटन आई.ए.एस अधिकारी डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने किया। उद्घाटन समारोह में कलाविद् डॉ.चिन्मय मेहता, वरिष्ठ चित्रकार ठाकुर दुष्यन्त सिंह नायला और कलानेरी के निदेशक सौम्या विजय शर्मा सहित बड़ी संख्या में कलाकार और कला प्रेमी मौजूद थे।

कलाकार विजय काछिया बताते हैं कि उन्होंने ‘सरफेस’ विषय पर विभिन्न माध्यमों से एब्सेट्रेक्ट पेन्टिंग्स बनाई हैं जिसमें कैनवास पर मोल्डिंग क्ले, लकड़ी की परत, प्लास्टिक के छोटे छोटे टुकड़े, एक्रेलिक रंग, स्प्रे रंग का प्रयोग कर उन्हें कलात्मक बनाया है। उनका कहना है कि इन आकृतियों के जरिए उन्होंने जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव का वर्णन किया है। इन चित्र आकृतियों में मनुष्य के जीवन में आने वाली बातें, विभिन्न प्रसंग, सुख-दुख, खुशी, उत्तेजना आदि को सहज ही महसूस किया जा सकता है। यहां प्रदर्शित पेन्टिंग्स के टैक्सचर भी काफी रिच हैं जिनमें रंगों का संयोजन खास है। कुल मिलाकर विजय काछिया की पेन्टिंग्स को यदि मनुष्य जीवन की परिभाषा कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। एग्जीबिशन कला प्रेमियों के लिए खुली रहेगी। प्रवेश निःशुल्क रहेगा।