गऊ और पंछियों की सेवा करने से जीवन का कल्याण होता है : मोहित

मदद फाउंडेशन द्वारा अमावस्या पे गौसेवा और परिंडा अभियान 

जाफर लोहानी

www.daylife.page            

मनोहरपुर (जयपुर)। एक बार फिर मदद फाउंडेशन की ओर से, श्री बाबा रामदास गौशाला सेवा समिति सिंहासन में, पंछियों के लिए दाना पानी के परिंडे और गौ माता के लिए हरी घास गुड खिलाकर के सेवा की गई। ये सेवा मदद फाउंडेशन की ओर से की गई है जिसमें भाजपा युवा नेता अनिल चतेरा, ने अपने हाथो से, पंछियो के लिए परिंडे, एवम् गौ सेवा की इस मौके पर भारत सेठी शिवम् सेठी, नैतिक सेठी, नमन सेठी, गोशाला के व्यवस्थापक जोगेंद्र सिंह शेखावत , ने गौशाला का अवलोकन करवाया और जो मूलभूत से इस भीषण गर्मी में गौ माता के लिए क्या-क्या सेवाएं की जा सकती है उसके बारे में उन्होंने खुलकर बताया, गौ सेवक ओम प्रकाश कुमावत ने कहा कि जैसे

घरों के बाहर पानी के बर्तन भरकर टांगें, या बड़ा बर्तन अथवा कोटना पानी भरकर रखें, जिससे मवेशी व परिंदे पानी देखकर आकर्षित होते हैं। छत में भी पानी की व्यवस्था करें, छायादार जगह बनाकर वहां पानी के बर्तन भर कर रखें। पक्षियों के लिए चना, चावल, ज्वार, गेंहूं आदि जो भी घर में उपलब्ध हो उस चारे की व्यवस्था छतों में करें। संस्था एडमिन ने बताया की  पानी, छाया और आश्रय प्रदान करके, हम अपने पंख वाले दोस्तों के लिए एक सुरक्षित और आरामदायक वातावरण बना सकते हैं। हालाँकि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि हमारे कार्यों के अनपेक्षित परिणाम हो सकते हैं, इसलिए पर्यावरण पर हमारे प्रभाव के प्रति सचेत रहना महत्वपूर्ण है।