समाजसेवी धर्मपाल यादव ने डाक्टर को बुला कराया गाय का प्रसव

खोरी में सूचना के बाद भी गाय के इलाज ना करने पर मौत होने पर लापरवाही बरतने वाले पशुधन सहायक को कारण बताओं नोटिस जारी

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। जाति,धर्म व गोमाता के नाम पर मर मिटने का दम भरने वाले तो बहुत है पर जब वहीं गौमाता कहीं घायल पडी कराह रही होती हैं तो उसके दर्द को महसूस करने वाले कुछ चुनिंदा समाजसेवी लोग ही होते है।

इसी में शाहपुरा क्षैत्र में बीमार गौमाताओं का इलाज कराने में सबसे आगे सामाजिक कार्यकर्ता धर्मपाल यादव देखे जाते हैं।कुछ ऐसा ही मामला खोरी ग्राम पंचायत में देखने को मिला,प्रसव पीडा से कराह रही गाय तडप रही थी पर इसके इलाज व देखभाल के लिए कोई आगे नहीं आया तो सामाजिक कार्यकर्ता धर्मपाल यादव ने गौमाता की सुध लेते हुए पशुधन सहायक प्रवीण शर्मा को बुलाकर गाय का प्रसव करवाया।गाय ने मृत बछडें को जन्म दिया।

सामाजिक कार्यकर्ता धर्मपाल यादव ने बताया कि इन दिनों तेज गर्मी व उमस के कारण गायों की हालात बिल्कुल ही दयनीय हो रही हैं।दिनभर जगह जगह से अवारा गायों के घायल होने की सूचना आने पर टीम के सदस्य मौके पर पहुच इलाज कराते है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दिनों खोरी गाँव में बीमार गाय तडप रही थी तो टीम के सदस्यों ने ब्लाँक वैटनरी हैल्थ आँफिस उपनिदेशक डाँ.सुनिल शर्मा को दी लेकिन कोई भी संबंधित डाँक्टर मौके पर नही पहुचा जिसके बाद उपनिदेशक ने खोरी उपकेंद्र कार्मिक को कारण बताओं नोटिस जारी किया है।