www.daylife.page
मनोहरपुर। सेंट हाफिज स्कूल मोहल्ला शेखान दौसा में हज ट्रेनिंग व टीकाकरण कैम्प का आयोजन जिला हज कमेटी दौसा द्वारा किया गया जिसमे चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देवेश कुमार शर्मा, ए एन एम सुमन महावर, नर्सिंग अधिकारी कुमेश मीणा ने हाजियों के टीकाकरण किया एवम् जयपुर से आए हुए हज ट्रेनर हाजी मोहम्मद शहीद, हाजी फरीद परवेज हाजी अशफाक नकवी, हाजी हिदायत, हाजी अब्दुल अजीज, हाजी मोहम्मद साबिर ने कैम्प में हाजियों को हज उमराह की जानकारी दी।
कैम्प में अल्पसंख्यक विभाग से ताहिर हुसैन, दौसा जिला हज कमेटी संयोजक हाजी मोहम्मद जाकिर, सह संयोजक हाजी मोहम्मद मेहराज, हाजी युसूफ, जाबिर पार्षद, हाजी नासिर खान, अज्जु खान, साहिल खान, सूफी अन्ना मियां, हाजी अरकान, रेहान हाशमी मौजुद थे। खिदमत अंजाम देने के लिए दौसा जिला हज कमेटी की तरफ से सभी दौसा जिले के हाजियों व मेहमानों का सम्मान किया गया।