अमिशा कायनात आनंद भविष्य में करने के लिए बेहद उत्साहित

सुनील जैन की रिपोर्ट

www.daylife.pgae  

जयपुर। भारत की बेटी ने देश का गौरव अंतराष्ट्रीय स्तर पर रोबोटिक्स में स्वर्ण पदक लाकर बढ़ाया। सुश्री. अमिशा कायनात आनंद जिन्होंने मात्र 26 साल की उम्र में युवा पीढ़ी के लिए एक आदर्श मिसाल कायम की है साथ ही वे नारी शक्ति के लिए एक प्रेरणा हैं। 

अमिशा एक साइंटिस्ट होने के साथ-साथ सनातन धर्म को मानने वाली महिला है जो हमारे देश के सामाजिक उन्नति के लिए भविष्य में अच्छा कार्य करने  के लिए बेहद उत्साहित है।