10 हजार लीटर क्षमता का होद आज तक पड़ा है रीता
टंकियों में पानी चढ़ाने के लिए आज तक नहीं हुआ कनेक्शन
देवयानी तीर्थ स्थल पर 23 मई को भरेगा वार्षिक मेला
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील। देवयानी तीर्थ स्थल पर आने वाले सैंकड़ों श्रद्धालुओं की सुविधार्थ करीब 20 लाख रुपए की लागत से निर्मित अति आधुनिक सुलभ शौचालय करीब 6 माह से सफाई को तरस रहा है। नगर पालिका प्रशासन के माध्यम से बनवाए गए सुलभ कंपलेक्स की नियमित साफ सफाई तो दूर यहां मिलने वाली सुविधाएं भी गायब है। छत पर रखी तीन पानी की टंकियां तीन रोज पहले आई आंधी के कारण उड़कर नीचे पड़ी है। टंकियों में पानी नहीं भरने के कारण सुलभ कांपलेक्स अनुपयोगी साबित हो रहा है। वाशपेशन में सीमेंट के खाली प्लास्टिक के कट्टे भरे पड़े हैं। शौचालय सड़ांध मार रहे हैं। यहां आने वाली महिलाओं को टॉयलेट के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है, यह स्थानीय प्रशासन व जिम्मेदार लोगों के लिए के एक शर्मसार विषय है। शौचालय की दीवार पर लगी टाइल्स कई जगहों से उखड़ कर गिर गई है। यहां के पुजारियों ने बताया कि पालिका प्रशासन की ओर से टंकियों में पानी भरने के लिए करीब 10 हजार लीटर क्षमता का होद भी बनवाया हुआ है लेकिन आज तक उसे भरना तो दूर टंकियों में पानी चढ़ाने के लिए ना तो मोटर है और न हीं कोई कनेक्शन किया हुआ है। यह भी बताया जा रहा है कि यहां के शौचालय के लिए पानी के लिए तीन टैंकर स्वीकृत है लेकिन उनकी खानापूर्ति कागजों में की जाती है। पर्यटन महोत्सव के दौरान इन टंकियों को टैंकर से पाइप जोड़कर भरा गया था, जबकि होद में पानी भरकर कनेक्शन जोड़कर इन टंकियां को भरने का काम कागजों में तो दिखा रखा है लेकिन धरातल पर सब कुछ उल्टा है। सुलभ शौचालय में कुल 12 संडास बने हुए हैं, सफाई नहीं होने के कारण भयंकर गंदगी जमा है और अब अंदर कोई जाने की स्थिति में नहीं है। पुरुष मूत्रालय में बेकार का सामान भरा पड़ा है जिसे हटाने के लिए स्थानीय प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है। 23 मई को देवयानी तीर्थ स्थल पर वार्षिक मेले का आयोजन होगा इस दौरान हजारों श्रद्धालु यहां तीर्थ स्थल पर आते हैं ऐसी स्थिति में समय रहते सुलभ शौचालय की सुध लिए जाने की दरकार है।